मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति की समन्वय बैठक

बस्ती / मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति की समन्वय बैठक प्रेस क्लब सभागार में वरिष्ठ पत्रकार कृष्णदेव मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें समिति के उद्देश्य, भविष्य की गतिविधियों के साथ-साथ संगठन विस्तार पर चर्चा की गयी। पत्रकारों ने अपनी बातों को रखते हुए समस्याओं के निराकरण के लिए एकजुट होने पर जोर दिया।

 

 

बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए एकजुट होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए नियमित रूप से बैठक होना आवश्यक है। समस्याओं का समाधान आपसी समन्वय से ही निकलेगा। उन्होंने नये पत्रकारों के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की बात कही।
बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि चुनौतियां कठिन हैं, चुनौतियों से निपटने के लिए उच्चाधिकारियों से पत्राचार होना जरूरी है, साथ ही समय के साथ पत्रकार नई तकनीक से जुड़कर अपनी क्षमता को बढ़ाये।
प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि जब तक हम एकजुट नहीं होगें तब तक किसी भी समस्या का समाधान कर पाने में सक्षम नहीं हो पायेंगे। समस्याओं से निपटने के लिए एकजुट होना ही आज की आवश्यकता है।
वरिष्ठ पत्रकार डा0 सत्यव्रत द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में मान्यता मिलना बहुत कठिन है, जरूरत है कि जिन्हें मान्यता मिली है उसे सुरक्षित रखा जाए और अपने कुनबे को बढ़ाया जाए।
बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पत्रकार मजहर आजाद ने कहा कि पूर्व में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को तमाम सुविधाएं मिला करती थीं जिसमें कटौती की गयी है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने पत्रकारों को राज्य कर्मचारियों के समान चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
वरिष्ठ पत्रकार संदीप शुक्ल ने पीआईबी के नये कानूनों पर अपने विचार रखे और सभी स्थानीय समाचार पत्रों के सम्पादक को इसकी जानकारी नियमित हो इसके लिए भविष्य में गोष्ठी आयोजित करने की बात कही।
बैठक को सम्बोधित करते हुए  वरिष्ठ पत्रकार  जयन्त कुमार मिश्र ने कहा कि पत्रकार समस्याओं से घिरा है ऐसे में संगठन के माध्यम से ही आगे बढ़कर चुनौतियों से लड़ना होगा।
प्रेस क्लब के संरक्षक प्रकाश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि हमें जो सुविधाएं मिला करती थीं उसमें कटौती नहीं की जा सकती , वह हमारा अधिकार है, जो हमें मिलना ही चाहिए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार कृष्णदेव मिश्र ने कहा कि जब तक नियमित बैठकें नहीं होगी तब तक समस्याओं का निराकरण कर पाना संभव नहीं है।
बैठक को प्रेस क्लब महामंत्री महेन्द्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने सभी सम्बोधित किया।
मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष डॉ0 आलोक मणि त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर पत्रकार समस्याओं की लड़ाई लड़ी जायेगी।
बैठक में मो0 शहंशाह आलम, आनन्द कुमार गुप्ता, सुनील कुमार मिश्र, जयप्रकाश उपाध्याय, देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, विश्राम प्रसाद, जीशान हैदर रिजवी, राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र, राकेश तिवारी, मनोज कुमार यादव, सतीश श्रीवास्तव, इमरान अली, राघवेन्द्र सिंह, राकेश चन्द्र बिन्नू, हरिओम प्रकाश लल्ला, सर्वेश श्रीवास्तव, बशिष्ठ पाण्डेय, अनुराग श्रीवास्तव सहित बडी संख्या में मान्यता प्राप्त पत्रकार उपस्थित रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh