बस्ती जिले के टीनिच,गौर,बभनान,मुंडेरवा गन्ना समितियों के चुनाव में सैकड़ों डेलीगेट्स विजय हुए है आज से चेयरमैन के निर्वाचन की बिछेगी बिसात कही सपा के कार्यकता भाजपा को टक्कर दे रहे है तो कही भाजपा के प्रत्याशी भाजपा के ही कार्यकर्ताओं से परेशान है।
सहकारी गन्ना विकास समित मे डेली गेट के लिए हुए मतदान मे 18 विजयी डेली गेटो को पीठासीन अधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया
बृहस्पतिवार को पडित जवाहरलाल नेहरू किसान इंटर कालेज मे सुबह आठ बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जिसमे आमा शिवपुर,कोडरी,डिगरभरिया,साडी दीनदयाल, बनकटा गोडसरा, चिकनी,अभयपुरा,घुरहूपुर, बेलवाडाड कैथौलिया, बनकटा,बैदोलिया गाव मे डेलीगेट के मतदान हुआ चुनाव अधिकारी पंकज आनंद ने बताया की आमा से अभिषेक सिह,शिवपुर से प्रेमप्रकाश सिह ओमप्रकाश सिह ,कैथोलिया से काशी,कोडरी से भानुप्रताप,बनकटा से कन्हैया,बेलवाडाड से राम बुझावन,सुनील,बैदोलिया से बुद्धू यादव,झिन्कू,पचलौरिया से झिनकू ,रामगोपाल, अभयपुरा से अम्बिका, रामधीरज, चिकनी से रामदीन,गोडसरा से भगवनदीन,घुरहूपुर से रामधनी व परसुराम बिजयी रहे
जिन्हे प्रमाण पत्र दिया गया
इस मौके पर सचिव लालबहादुर, सल्टौआ ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिध दुष्यंत विक्रम, अमित कुमार सिंह,
ने विजय प्रत्यसीयो को बधाई दी है