*पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन
बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र में काफी दिनों अवैध शराब,मार्फिन, जुआ जैसी विभिन्न मादक पदार्थों के तस्करी की घटनाओं की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर परसरामपुर पुलिस और स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में 01 किलो 10 ग्राम अवैध मॉर्फीन जिसकी अंतर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ से अधिक के साथ 02 अभियुक्तों(पति-पत्नी) को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि थाना परसरामपुर पुलिस टीम व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में कल बीती रात करीब 1 बजे संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना परसरामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहाड़गंज मोड से आगे अरजानीपुर रोड पर स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UP32HN4983 को रोककर तलाशी ली गयी तो सीट के नीचे प्लास्टिक के झोले से 01 किलो 10 ग्राम अवैध मॉर्फिन बरामद हुआ। गाड़ी में सवार 1. रामअधार यादव पुत्र रामनरायन यादव निवासी ग्राम अरजानीपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती व 2. गुडिया पत्नी रामअधार निवासी अरजानीपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त दोनों के पास गाड़ी के कागजात न होने पर गाड़ी को भी सीज किया गया।उन्होंने बताया कि दोनों के पास से 4200 रुपए नकद बरामद किए गए है जबकि दोनों पति पत्नी इस तस्करी में लिप्त है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस टीम को 25,000 रुपए का पुरस्कार भी दिया गया है।
