बस्ती के कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया

 

 

बस्ती/जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वा नगर छेत्र में पुलिस को चुनौती देते हुए दो शास्त्र हमलावरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके लहूलुहान कर दिया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस नाका बंदी शुरू कर दिया लेकिन महज 10 घंटे के अंदर ही एक मुठभेड़ में तीनो शास्त्र हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।हालांकि मौके का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक ने भी किया था।

बतादे कि थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम बस्ती द्वारा ब्लाक रोड पर एक व्यक्ति से गोलीकाण्ड के 10 घण्टे के अन्दर ही पुलिस मुठभेड़ में 01 बदमाश घायल व अन्य 02 गिरफ्तार किए गए।

पुलिस अधीक्षक बस्ती  अभिनन्दन ने बताया कि ब्लॉक रोड पर समय करीब 4 बजे शाम को एक व्यक्ति सहबाग गौतम पुत्र रामलाल गौतम उम्र करीब 22 वर्ष पर 02 मोटरसाइकिल सवारों द्वारा जानलेवा हमला करते हुए गोली मारने का मामला प्रकाश में आया।लेकिन पुलिस मुठभेड़ में मूड़घाट क्षेत्र से 02 मोटरसाइकिल सवारों अभियुक्त. मोहम्मद शमीम उर्फ गुड्डू पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी ग्राम डोढ़ाऊपुर थाना नगर जानपद बस्ती, आदित्य चौधरी पुत्र अशोक चौधरी निवासी ग्राम कमठाइयां थाना नगर जनपद बस्ती को घटना में प्रयुक्त अवैध कट्टा व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनो अभियुक्तगण ने स्वीकार किया कि आदित्य, गुड्डू व अजीत यादव तीनों दोस्त थे, नवम्बर और दिसम्बर के महीने में अजीत यादव बड़ेवन आया था, जिसका विवाद बड़ेवन के सहबाग गौतम पुत्र रामलाल गौतम निवासी बड़ेवन मड़वानगर थाना कोतवाली बस्ती से हुआ था। सहबाग गौतम व उसके साथियों ने उसे मारा पीटा था, जिस बात को लेकर इन तीनों अभियुक्तगण ने कसम खायी थी कि सहबाग गौतम को किनारे लगा देंगे। उसी क्रम में कल शं  बंजरिया फार्म के आस पास तीनों अभियुक्तगण इक्टठा हुए तथा तीनों ने मिलकर सहबाग गौतम से बदला लेने तथा जान से मारने का प्लान बनाया

अजीत यादव को बड़ेवन में जानते थे तो उसका नाम प्रकाश में आ जाए इस लिऐ  अजीत यादव के प्लान के मुताबिक आदित्य चौधरी पुत्र अशोक चौधरी निवासी कमठहिया थाना नगर जनपद बस्ती, गुड्डू की मोटरसाईकिल पैसन प्रो रजिस्ट्रेशन नम्बर UP58 K 4536 गाड़ी चला रहा था तथा गुड्डू उर्फ मोहम्मद शमीम पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी ढोढवापुर थाना नगर जनपद बस्ती पीछे बैठा था, दोनो लोगों ने जनपद बस्ती ब्लॉक रोड पर आकर सहबाग गौतम को उसके सैलून पर रेकी किया, सैलून पर भीड़ होने के कारण काम नहीं बना तो रुक कर रास्ते में उसके आने का इन्तेजार करने लगे, थोड़ी देर बाद जब सहबाग अपने दुकान से घर आ रहा था कि रास्ते में आदित्य ने मोटरसाईकिल रोककर सहबाग से पूछा की तुम्ही हो जिससे अजीत भाई का विवाद हुआ था, सहबाग जबतक कुछ समझ पाता तब तक पीछे बैठे गूड्डू उर्फ मोहम्मद शमीम अपने हाथ में लिये तमंचे से आदित्य के उकसावे पर अजीत के प्लान के अनुसार जान से मारने की नीयत से सहबाग के ऊपर तमंचे से फायर कर दिया तथा मौके से दोनों मोटरसाईकिल लेकर फरार हो गये तथा बस्ती से घर की ओर चले गये डरवश तीनों घर छोड़ने वाले थे कि पुलिस के द्वारा पकड़े गये ।

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh