प्रेम प्रसंग में चाची और भतीजे ने की आत्महत्या

प्रेम प्रसंग में चाची और भतीजे ने की आत्महत्या

 

 

 

बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के करड खास गांव में प्रेमी जोड़ों का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई, दोनों ने जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, प्रेमी जोड़ा आपस में रिश्ते में चाची भतीजा थे, जिनके बीच में कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया है, मामले की पुलिस जांच कर रही है।

आपको बतादें करड गांव के रहने वाले जय श्री ने पुलिस को सूचना दी की उनका 22 वर्षीय बेटा राम स्वरूप और उनके भाई की 29 वर्षीय पत्नी बेबी के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था, रात में 9 बजे सब लोग खाना खा कर सो गए और उनका भाई जय श्री रामलीला स्थल पर वड़ा पांव बेचने गया था, रात में दोनों के तबियत खराब होने की सूचना मिली, हम लोगों ने देखा कि राम स्वरूप की मृत्यु हो गई थी और बेबी छटपटा रही थी, आनन फानन में बेबी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उस की भी मौत हो गई, घर में सलफास की पुड़िया पड़ी थी, जिसके बाद हम लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

 

सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया की थाने पर सूचना मिली की करड गांव में चाची और भतीजे ने जहर खा लिया है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया, घटना के कारण का पुलिस पता लगा रही है, उस के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी

बस्ती यूपी,

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh