प्रधान के निष्क्रियता से ग्रामीण परेशान सड़क चौड़ी करने की मांग

 

 

 

बस्ती/सल्तौआ ब्लाक के बेतौहा- बाराह छेत्र को जोड़ने वाली सड़क को ग्रामीणों द्वारा इट भट्ठे में देने के कारण सड़क को काट दिया गया है जिससे सड़क से ट्रैक्टर ट्राली का आवागमन बन्द  हो गया है।जबकि को भट्ठे और ग्रामीणों के काटने से सड़क 6 मीटर के स्थान पर दो मीटर हो गई है।उसी स्थान पर 3 माह में दो बार ट्रैक्टर पलट चुका है जिसमें एक ट्रैक्टर चालक की तीन माह पूर्व मृत्यु भी हो चुकी है।जबकि कल उसी स्थान पर दूसरी घटना हुई है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि इस सड़क से भगवान बाराह का स्थान और सैकड़ों किसानों के खेत जोड़ता है उनको अपने खेतों में आने जाने के लिए काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने मांग किया है कि ग्राम प्रधान को निर्देशित किया जाए कि शीघ्र सड़क को 2 मीटर नीचा किया जाए जिससे घटनाओं को रोक जा सके।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा 10 वर्षों में दर्जनों बार उसी सड़क को मनरेगा से निर्माण कराया गया लेकिन न मिट्टी पड़ी न सड़क को जनहित में नीचा किया है।

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh