प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के पानीपत से बीमा सखी योजना की शुरुआत रिमोट का बटन दबाकर की। इस अवसर पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 9 जनपदों की भावी बीमा सखी वर्चुअली शामिल हुई। वर्चुअली जुड़ने वाले जिलों में लखनऊ, मेरठ, बरेली, अलीगढ़, आगरा, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर शामिल रहें। इन जिलों से बड़ी संख्या में जल्द ही बीमा सखी का काम निभाने वाली महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया। लखनऊ में यह कार्यक्रम गांधी भवन स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।