पशुधन मंत्री ने जन्माष्टमी मेले में शामिल होकर की प्रदेश की तरक्की की प्रार्थना
बदायू/प्रदेश सरकार मे पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को बदायूं के बगरैन में आयोजित जन्माष्टमी के मेले में शामिल हुए। उन्होंने मेले में प्रदेश की तरक्की व सभी के कल्याण की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के मेले में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह ने कृष्ण जन्माष्टमी मेले के अवसर पर कहा कि जनपद बदायूं स्थित बगरैन में मंदिर समिति द्वारा आयोजित जन्माष्टमी के मेले में शामिल होकर अत्यंत प्रसन्नता हुई। श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति का माहौल मन को छू लेने वाला था। इस पावन अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण से सभी के कल्याण की प्रार्थना करता हूं।
इस अवसर पर मेला आयोजक ओमपाल सिंह ,राजीव पाराशरी सहित अन्य भक्तगण व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।