
लखनऊ/ पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में मण्डल रेल प्रबंधक का पदभार गौरव अग्रवाल ने ग्रहण कर लिया है। इसके पहले श्री अग्रवाल रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार में मुख्य सतर्कता अधिकारी (एमईएस एण्ड बीआरओ) के पद पर कार्यरत थे। गौरव अग्रवाल ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री जमालपुर और लोक प्रशासन में परास्नातक की डिग्री राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, सिंगापुर से प्राप्त की है। आप वर्ष-1993 बैच के भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा (आई.आर.एस.एम.ई.) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आये इनकी प्रथम नियुक्ति सहायक यांत्रिक इंजीनियर, पूर्व रेलवे में हुई थी।
