बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के वैश्नोपुर निवासी जोखन और उनकी पत्नी सावित्री देवी को घर से निकाल दिया गया। उनका सामान घर से बाहर बरामदे में रखवा दिया गया। सावित्री देवी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुये कहा है कि उनके पूर्व की तरह उनके घर में रहने दिया जाय। इस मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बावजूद कलवारी पुलिस ने कोई पहल नहीं किया। बुर्जुग पति, पत्नी ठंड के मौसम में किसी तरह से जीवन बिताते हुये अपने घर में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
डीएम, एस.पी. के साथ ही उच्चाधिकारियों को दिये पत्र में सावित्री देवी पत्नी जोखन ने कहा है कि विपक्षी ओम प्रकाश ने गत 29 नवम्बर को दिन में लगभग 3 बजे 112 डायल कर पुलिस बुला लिया। पुलिस वालोें को पूरी जानकारी दी गई कि वे अपने घर में हैं किन्तु पुलिस वाले नहीं माने, कहा कि यदि घर के अन्दर गये तो तुम्हारे परिवार वालों पर डकैती का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज देंगे। इससे पति, पत्नी डरे हुये हैं। पति, पत्नी ने उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि कलवारी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया जाय कि उन्हें पूर्ववत घर में रहने दिया जाय और दोषियों पर कार्रवाई हो।