
बस्ती………….
महिला को न्याय न मिलने से आहत महिला ने बच्चों संग आत्महत्या की दी चेतावनी।
सदर तहसील में अधिकारियों के सामने रोते बिलखते दिखी महिला।
पीड़िता न्याय के लिए जिम्मेदारों के लगा रही चक्कर, तहसील दिवस में पहुँचकर लगाई न्याय की गुहार।
पति की मौत के बाद घरवालों ने निकाला बाहर, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता।
पीड़िता लोगो से मांग मांग कर जीवन यापन करने को मजबूर।
कड़कड़ाती ठंड में 2 छोटे छोटे बच्चों को लेकर दर दर भटकने को मजबूर महिला ।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सरैया की रहने वाली है पीड़ित महिला।
