निजी क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थाओं को बढ़ावा देने की ज़रूरत है- मुख्यमंत्री

बस्ती – जिले के कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह संसारपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज निजी क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों के बढ़ावा देने की जरूरत है। श्रीयोगी ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में निजी क्षेत्रों में बहुत बड़ा स्कोप है जहां लाखो की संख्या में बच्चे अच्छी शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगा लेकिन युवाओं को मेहनत करने की जरूरत है।

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह संसारपुर मे 15वे स्थापना दिवस पर बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार जब से आई है तब से वह किसानों,नौजवानों की चिन्ता किया है मुंडेरवा में किसानों के ऊपर सपा की सरकार ने गोली चलवाई लेकिन भाजपा की सरकार ने शुगर फैक्ट्री का निर्माण कराया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है बस्ती इजरायल सरकार के सहयोग से जिले पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना से किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है और अच्छे बीच उपलब्ध कराए जा रहे है लेकिन उसको ब्लाक स्तर पर स्थापित किए जाने की जरूरत है।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh