नवाचार महोत्सव एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम में दुबौलिया की रही सहभागिता

बस्ती। नवाचार महोत्सव एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम डायट बस्ती के परिसर में आयोजित किया गया उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्ती संजय कुमार शुक्ल के नेतृत्व में सम्पन्न हुये इस कार्यक्रम में प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने नवाचारों से जुड़ा हुआ टीएलएम का प्रदर्शन करके वाहवाही बटोरी और स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किए गए, खण्ड शिक्षा अधिकारी दुबौलिया विजय आनंद के निर्देश पर कुलदीप सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय रमवापुरराजा, सुभाष चन्द्र उच्च प्राथमिक विद्यालय छपिया मलिक, सुरजन यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय बरसाव टेढवा की सहभागिता रही, कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ गोविंद प्रसाद नोडल/प्रवक्ता, वंदना चौधरी, वर्षा पटेल, एसआरजी आशीष श्रीवास्तव, अंगद पांडेय आदि की सहभागिता रही।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh