नकली देशी घी फैक्ट्री पर पुलिस टीम का छापा 5 गिरफ्तार

नकली देशी घी फैक्ट्री पर पुलिस टीम का छापा 5 गिरफ्तार

 

आगरा जिले में अवैध रूप से तैयार किये जा रहे नकली देशी घी की फैक्ट्री पर पुलिस और एसओजी सर्विलांस की टीम ने छापा मारकर 5 लोगो को गिरफ्तार किया है।

जिले के तीन गोदामों में पुलिस के छापा मारी में भारी मात्रा में रखे अवैध नकली देशी घी बरामद किया है।पुलिस ने 18 नामचीन ब्रांड के स्टीकर और डिब्बे बरामद किए है।देश के विभिन्न राज्यों के बड़े शहरों में सप्लाई किया जाता था अवैध नकली देशी घी ऐसेन्स, यूरिया, पाम आयल, रिफाइंड,ऑयल, वनस्पति घी से तैयार किया जाता था नकली देशी घी बरामद किया।पुलिस ने मैनेजर और चार मजदूर सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार किया।जबकि खाद्य विभाग की टीम ने नकली घी के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे है।हालांकि इस कार्यवाही से अन्य मिलावट खोर फरार हो गए है।

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh