दीनदयाल जी के सपने को साकार करने में हर कार्यकर्ता का महत्वपूर्ण योगदान -चन्द्रमणि पाण्डेय “सुदामा”

बस्ती – आज हर्रैया नगर पंचायत स्थित बभनान चौराहे पर भाजपाईयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सदस्यता अभियान को सफल बनाने हेतु रणनीति तय किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आत्मा प्रसाद पाठक ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने अतीत में काफी संघर्ष किया है हमें उनके दिखाए मार्ग का अनुश्रवण कर बेहतर भविष्य निर्माण करना होगा जिला मंत्री अमरेश पाण्डेय ने कहा कि दीनदयाल जी के संगठन के प्रति समर्पण व समाजहित संघर्ष से पता चलता है कि कोई युं ही इतिहास में अमर नहीं होता इस मौके पर मुख्य वक्ता के तौर पर जनपद के चर्चित समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का चिंतन मनन भारतीय लोकतंत्र के लिए सदैव प्रासंगिक रहेगा। पंडित दीनदयाल जी ने गांव, गरीब, किसान और महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने का जो मार्ग प्रशस्त किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में से भाजपा पूर्ण कर रही है।

देश के महान विचारक, अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अंत्योदय के द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने का संदेश दिया। उनके राजनीतिक जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए निश्चित वो दीनों पर दयालु बने अच्छे विचारक हुए,समाज हित जो सपने बुने आज वो साकार हुए किन्तु समाज हित बेहतर कार्य होते रहे इसके लिए आवश्यक है कि हम समाज के हर व्यक्ति को जागरूक कर संगठन को मजबूत करें इसके लिए हम सब अपने दायित्व के अनुपालन में यदि 100 सदस्य बनायें तो निश्चित हमारा जनपद सूबे में नंबर एक होगा किसी एक के प्रयास से हम बेहतर सदस्यता की कल्पना नहीं कर सकते कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री शक्तीदीप पाठक व अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवचरन जयसवाल ने किया इस मौके पर अतुल तिवारी,मनोज पाण्डेय,वेद प्रकाश त्रिपाठी, जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, विमलेंद्र सिंह, सत्यनारायण पाण्डेय, धर्मेन्द्र मोदनवाल, संतोष गुप्ता, जगन्नाथ शुक्ल, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष शरीन खान व गीता गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh