दबंगों ने तलब को सुखाकर मछली पकड़ा जानवरों को पानी का संकट

 

 

बस्ती जिले के सल्तौआ गोपालपुर विकास खण्ड के आमा सेकेंड ग्राम पंचायत में दबंगों ने ग्रामीण और पुलिस के रोकने के बाद भी पंपसेट लगाकर तलब को सुखाकर मछली मारा पुलिस और ग्रामीणों के रोकने के बाद भी दबंगों ने तालाब को सुझाव दिया सरकार के जल संचयन को दबंग ठेंगा दिखाते हुए पशु,पंछियों के लिए संकट खड़ा कर दिया है।

बतादे कि ग्राम प्रधान के परिवार के सदस्यों के सहयोग से ग्राम पंचायत आमा सेकेंड के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास केंद्र और प्रदेश सरकार के जल संचयन अभियान को ध्वस्त करते हुए समूचे तलब को पंप सेट लगाकर सुझाव दिया जिससे पशु पंछी को पानी पीने का संकट खड़ा हो गया है दो माह बाद सूखे तलब के कारण पशुओं को पानी कहा से मिलेगा यह उनको पता नहीं है ग्रामीण संजय ने इसकी सूचना 1976 और 112,स्थानीय चौकी प्रभारी को दिया लेकिन पुलिस खाली हाथ वापस हो गई दबंग पुलिस पर हावी दिखे जबकि ग्रामीण संजय ने बताया कि संडीकल्प ग्राम के महेंद्र ,अशोक सिंह साड़ी कप अंकित यादव साड़ी सुजीत यादव ,करण आदि लोग ग्राम सभा के तलब से एक कुंतल से अधिक मछली मारने के साथ ही तलब को सुखवा दिया है।उन्होंने जिला प्रशाशन से कार्यवाही की मांग किया है

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh