
थाना गौर पुलिस बल द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत मिश्रित आबादी, चिन्हित हॉटस्पॉट, संवेदनशील स्थानों पर किया गया फ्लैग मार्च*
बस्ती अधीक्षक अभिनंदन के आदेश पर थाना प्रभारी गौर गजेंद्र प्रताप सिंह* मय पुलिस बल के द्वारा कस्बा गौर ग्राम गोभिया*कस्बा टीनिच ,हलुआ बाजार*, कस्बा बभनान* में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च से जनता में सुरक्षा कि भावना,अराजक तत्वों को कड़ी हिदायत दिया गया। लोगो से वार्ता कर त्यौहार को शांतिपूर्वक हर्ष उल्लास से मनाने हेतु बताया गया।
