पुलिस अधीक्षक अभिनंदन
बस्ती पुलिस ने ट्रांसजेंडरों के मन की बात पुलिस के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया, कार्यक्रम में जनपद भर के किन्नर समाज के लोगों को बुलाया गया, पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की अध्यक्षता में ट्रांसजेंडरों के मन की बात सुनी, उनकी समस्याओं के बारे में जाना, किन्नरों ने अपनी समस्याओं के बारे पुलिस अधीक्षक से विस्तार से बताया, पुलिस विभाग ने किन्नरों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है, जिसमें एसपी समेत जिले के सभी अधिकारी रहेंगे, इस ग्रुप में जनपद के किन्नरों के मोबाइल नंबर को जोड़ा जाएगा ताकि वह अपनी समस्या सीधे पुलिस तक पहुंचा सके, और उनके समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।

वहीं किन्नर समाज के सदस्यों ने कहा कि पुलिस की इस पहल से हम बहुत खुश हैं, सभी थानों में किन्नर समाज की समस्याओं के निस्तारण के लिए सेल का गठन किया गया, अब हम अपनी समस्याओं का आसानी से निस्तारण कर पाएंगे, पहले हमे बहुत से समस्याओं का सामना करना पड़ता था हम अपनी समस्या को उचित फोरम पर नहीं उठा पाते थे, अब पुलिस ने हमारी समस्याओं के निस्तारण के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है अब हम अपनी समस्याओं के सीधे पुलिस के आला अफसरों तक पहुंचा सकेंगे।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि किन्नरों को लेकर सरकार संवेदनशील है हर जिले में किन्नरों के लिए सुरक्षा प्रकोष्ठ बनाए गए हैं, किन्नरों को लेकर बस्ती पुलिस ने एक पहल शुरू की है, किन्नरों के साथ बस्ती पुलिस संवाद स्थापित कर रही है, कई बार देखा जाता है कि थानों पर संवेदनशीलता का अभाव होने की वजह से इनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है, इन से संवाद बना कर जिले भर के किन्नरों की जानकारी इकट्ठा की गई है इनके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें जिले भर में किन्नरों के नंबर को जोड़ा गया है, पुलिस विभाग के अधिकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इनके साथ जुड़े रहेंगे, इन की समस्याओं की मॉनिटरिंग करेंगे, कई बार अन्य विभागों में इनकी समस्याएं रहती हैं, उनको भी विभागों से कॉर्डिनेट कर हल कराने की कोशिश करेंगे, पुलिस की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है इस तरह का नवाचार आगे भी पुलिस जारी रखेगी, किन्नरों की हर समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया जाएगा।
