जेल मे आवासित शिशु से मिलने पहुंचे सी डब्लू सी के चेयर पर्शन, दिया आवश्यक निर्देश 

बस्ती। मंगलवार को सी डब्लू सी के चेयर पर्शन प्रेरक मिश्रा ने तीन सदस्यों की टीम के साथ जिला कारागार का दौरा किया। इस दौरान जेल मे महिला बंदी के साथ आवासित लगभग दो वर्षीय बच्ची का हाल जाना और जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिया।

बताते चले की उच्च न्यायालय के आदेश पर जेल मे आवासित बच्चे जो की अपने माता या पिता के साथ जेल मे आवासित है, लेकिन उनका कोई अपराध नहीं है, उनकी आयु बहुत कम है, माता पिता के साथ रहने की मजबूरी मे उन्हें कारागार परिसर मे रहना पड़ रहा है, ऐसे बच्चो के लिए उच्च न्यायालय तथा प्रदेश सरकार की मंशा और आदेश के अनुरूप चाइल्ड केयर प्लान बनाया जा रहा है। इसी क्रम मे गोरखपुर जनपद की एक महिला के साथ यह बच्ची बस्ती कारागार मे रह रही है। जानकारी होने पर सी डब्लू सी के चेयर पर्शन प्रेरक मिश्रा, सदस्य डॉ संतोष श्रीवास्तव, मंजू त्रिपाठी जेल पहुँचे थे। चेयर पर्शन प्रेरक मिश्रा ने बताया की बच्ची की माँ से मिलकर बच्ची के बारे मे जानकारी ली गयी,वह जेल प्रशासन की व्यवस्था से संतुष्ट है, वह बच्ची को अपने साथ ही रखना चाहती है,ऐसे मे जेल मे ही बच्ची के देखरेख संरक्षण का कार्य विभाग की मंशा के अनुरूप किया जायेगा, सीडब्लूसी के लिए बच्ची का सर्वोत्तम हित ही सर्वोपरि है।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh