जहरीली गैस से 3 लोगों की मौत
बाँदा/ यूपी के बांदा में कुएं में गिरी चप्पल को निकालने में तीन युवकों की कुएं से निकली जहरीली गैस की वजह से दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। एक ही गांव के तीन युवकों की मौत के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है ,वहीं पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरा मामला जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव गांव का है जहां आज अनिल पटेल नाम का एक किसान खेत में कृषि कार्य कर रहा था तभी खेत के नजदीक बने कुएं के नजदीक पैर फिसलने की वजह से उसकी चप्पल कुएं के अन्दर चली गई जिसे निकालने के लिए जैसे ही वह कुएं के अंदर गया तो वह कुएं से निकल रही जहरीली गैस की वजह से बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। जब वह कुएं से बाहर नहीं निकला तो वही खेत के नजदीक मौजूद राजाराम और बाला वर्मा नाम के युवक भी कुएं में उतरे लेकिन वे दोनों भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए और वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़े।
इसके बाद जैसे ही इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी । जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तीनों युवकों को बाहर निकाल कर आनन फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया । जिसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। एक ही गांव के तीन युवकों की अचानक दर्दनाक हादसे में हुई मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस कुएं में हादसा हुआ वह बहुत ही पुराना था और सूखा हुआ पड़ा था जिसकी वजह से उसमें जहरीली गैस बन रही थी जिसकी चपेट में आने से युवकों की जान चली गई।
वही इस मामले में बांदा के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का कहना है कि बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ागांव से सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन लोग एक कुएं के अंदर बेहोश हो गए हैं जानकारी के बाद तत्काल वहां पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस बल भेजा गया। मौके के हालात को देखकर आशंका थी कि जहरीली गैस के चलते यह हादसा हुआ है जिसकी वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर टीम को नीचे उतर गया और तीनों युवकों को तत्काल बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला जहरीली गैस के चलते दम घुटने की वजह से मौत का लग रहा है बाकी पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को शासन की तरफ से जो भी राहत राशि दी जानी है उसको तत्काल परिवार को मुहैया कराया जाएगा।