जबरिया जमीन लिखवाने के लिये दबाव बनाने का आरोपः पीड़ित ने एस.पी. से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। रूधौली थाना क्षेत्र के रूधौली कला वार्ड नं. 7 निवासी राम बहादुर यादव पुत्र स्वर्गीय लालता प्रसाद यादव ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में राम बहादुर यादव ने कहा है कि वह पिछले 25 साल से मुम्बई में रहकर काम करता है। वहीं पर वह प्रर्मिला नाम की महिला के साथ पति-पत्नी के रूप में रहने लगा। उससे दो बेटियां और एक बेटा पैदा हुआ। गांव में उनके पिता बीमार हो गये भाई घनश्याम की सूचना पर वह तीनों बच्चों के साथ गांव आ गये किन्तु पत्नी प्रर्मिला नहीं आई। उसके पिता की मौत हो गई। इसके बाद उसने भाई की सहमति से अपने हिस्से की जमीन को गांव के ही दिलीप कुमार पुत्र सरयू प्रसाद को दो लाख की धनराशि प्राप्त कर 11 माह की अवधि में रजिस्ट्री के लिये लिख दिया। गांव के दूर के पट्टीदार नीलम यादव पत्नी राम विलास यादव, उनका बेटा भालचन्द यादव, सुभाष यादव जबरदस्ती अपने हक में जमीन लिखवाने के लिये दबाव बनाने लगे। मना करने पर उसे मारा पीटा और खाते से 10 हजार रूपया निकलवाकर ले लिया। वह किसी तरह से उनके चंगुल से बचकर भाग निकला। उसने अपने चाचा रवि उर्फ रविन्द्र यादव को घटना की जानकारी दी।

पत्र में राम बहादुर यादव ने कहा है कि नीलम यादव उसकी पत्नी प्रमिला को मुम्बई से बुला लिया और मनगढन्त घटना के आधार पर अपहरण कर झूठा मामला बना दिया जो गलत है। राम बहादुर को नीलम यादव और उनके लड़कों से अपहरण और जान माल का खतरा बना हुआ है। उसने इस मामले में नीलम यादव और उनके पुत्र भालचन्द्र यादव के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कराकर अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh