जनपदों की रैंकिंग में सुधार कराया जाए:डीआईजी

 

 

 

लंबित प्रकरणों में प्रभावी पैरवी कराकर अतिशीघ्र चार्ज फ्रेम कराया जाय:: डीआईजी पी0

बस्ती परिक्षेत्र के जनपदों के मानीटरिंग सेल के प्रभारियों की डीआईजी बस्ती ने समीक्षा गोष्ठी कर, दिये आवश्यक निर्देश कहा टाप टेन चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध सभी केसों में प्रभावी पैरवी करते हुए उनके विरुद्ध चार्ज फ्रेम कराकर यथाशीघ्र सजा की कार्यवाही करायी जाये ।उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों में प्रभावी पैरवी कराकर अतिशीघ्र चार्ज फ्रेम कराया जाय साथ ही गैंगस्टर के लंबित अपराधों में प्रभावी पैरवी कराकर सजा कराई जाए जिससे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लग सके।
डीआईजी ने कहा कि प्रभावी पैरवी कराकर रेंज के जनपदों की रैंकिंग में सुधार कराया जाए और जनपद के एसपी गण समय समय पर मॉनिटरिंग सेल की मीटिंग लेते रहे जिससे प्रभावी पैरवी अमल में लाई जा सके ।
गोष्ठी के दौरान मानीटरिंग सेल के प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा रेंज कार्यालय के वाचक उ0नि0 रमेश कुमार उपस्थित रहे ।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh