कृष्ण डेंटल क्लीनिक की शिकायत पहुंची स्वास्थमंत्री के पास पहुंची

कृष्ण डेंटल क्लीनिक की शिकायत पहुंची स्वास्थमंत्री के पास

 


बस्तीः स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले दिनों जिनवा स्थित एक डेंटल क्लीनिक पर छापेमारी की। यहां चिकित्सक के बजाय अप्रशिक्षित डॉक्टर एक रोगी का उपचार करते मिला। डिप्टी सीएमओ ने संबंधित क्लीनिक संचालक को नोटिस देकर दो दिवस के भीतर चिकित्सक के साथ सीएमओं कार्यालय उपस्थित होने का निर्देश दिया। वहीं छापेमारी की कार्यवाही से जिनवा बाजार के अन्य क्लीनिक के शटर गिर गए। टीम के वापस जाने पर क्लीनिक खुले और मामले की लीपा पोती की गई जिसकी शिकायत जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रजनीश चौधरी ने आज स्वस्थ मंत्री बृजेश पाठक से मिलकर किया है।स्वस्थ मंत्री ने सीएमओ बस्ती से रिपोर्ट मागा है।

 

जिले में अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक और हास्पिटल तथा पैथोलाजी सेंटर के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी है। सीएमओ डा. आरएस दुबे के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डा. ए के चौधरी और पटल डिप्टी सीएमओ डा. एके चौधरी टीम के साथ पहुंचे, जिनवा चौराहे के पास क्लिनिक संचालक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।
नरायनपुर जिनवा स्थित कृष्णा डेंटल क्लीनिक पर छापा मारा। अभिलेख की जांच की गई तो पता चला क्लीनिक पंजीकृत है, लेकिन जिस चिकित्सक के नाम पर क्लीनिक का संचालन हो रहा है, वह नहीं मिले। एक अप्रशिक्षित व्यक्ति दो रोगी का उपचार करते मिला। डिप्टी सीएमओ ने संचालक को नोटिस देकर चिकित्सक के साथ उपस्थित होने के लिए कहा नोटिस के जवाब व चिकित्सक के न आने पर क्लीनिक को सील कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh