बस्ती। करमा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह का 15 स्थापना दिवस 11 दिसंबर को आयोजित होना है जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी विभिन्न प्रकार के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है।
करमादेवी शिक्षण संस्थान समूह की सीईओ श्रीमती अंशू सिंह गौतम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 11दिसम्बर को मेरे पिता जी एवं संस्थान के संस्थापक डॉ ओम नारायण सिंह जी का जन्मदिन भी होता है इसलिए फाउंडेशन डे भी उसी दिन मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि पिछले बार कार्यक्रम की थीम “नवरस” था एवं इस बार हमारी थीम “धरोहर” होगी आने वाली पीढ़ी यह समझ रही है कि रामायण महाभारत महाकुंभ यह सब कहानी है जबकि वास्तव में यह हमारी धरोहर है सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से यही बताना है की यह हमारा इतिहास है न कि कहानी हम अपना इतिहास वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले 15वें फाऊंडेशन डे में जो हमारे छात्र शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर कार्यरत है एवं जिनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है जो शिक्षक बेहतर परिणाम दिए हैं उनको सम्मानित किया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि छात्रों में शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेंट भी आवश्यक है। साथ ही अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों के ऊपर यह न थोपे उनको किस दिशा में कैरियर बनाना है बच्चों के रुचि को समझना चाहिए आज हर क्षेत्र में बेहतर संभावनाए है बचाहे शिक्षा, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, बिजनेस आदि केवल अभिभावको को बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।
म्यूजिक डायरेक्टर अश्विनी राज ने कहा कि इस बार जो सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों ने तैयार किया है वह बस्ती के सभी विद्यालयों से अलग होगा कार्यक्रम को लेकर मैनेजमेंट छात्र एवं शिक्षक काफी सजग है।निश्चित ही बस्ती के लिए ऐतिहासिक होगा फाउंडेशन डे का मंचन।