आई जी आर यस की शिकायते समय से निपटाए डीएम

 

शिकायतो का निस्तारण समय से करे अधिकारी डीएम

बस्ती/आईजीआरयस पोर्टल पर प्राप्त व लम्बित संदर्भ की स्वयं अपने देख-रेख में गहन समीक्षा कर समयान्तर्गत निस्तारित करें। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया है। उन्होने अधिकारियों को सचेत किया कि किसी भी दशा में आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त संदर्भो को डिफाल्टर की श्रेणी में ना जाने दे, अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जायेंगी।
उन्होने राजस्व के प्राप्त प्रकरण में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से फोन/एसएमएस के माध्यम से अवगत कराते हुए स्थल पर जाये तत्पष्चात् गम्भीरता से दोनों पक्षों को सुने, उसके बाद निस्तारित आख्या तथा प्रकरण से संबंधित फोटोग्राफ्स पोर्टल पर अपलोड करें। आख्या लगाने के बाद दोनों पक्षों से फीडबैक अवश्य ले कि दोनों पक्ष संतुष्ट हो। बैठक में सीडीओ जयदेव सी.एस., एडीएम प्रतिपाल चौहान, सीआरओ संजीव ओझा, सीएमओ डा. रमाशंकर दुबे, पीडी राजेश झा, डीडीओ अजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुध्न पाठक, हर्रैया विनोद पाण्डेय, भानपुर आशुतोष तिवारी, डीपीआरओ रतन कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, ई.डी.एम. सौरभ द्विवेदी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
———–

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh