अल्पसंख्यक कल्याण व पंचायती राज के कैबिनेट मंत्री सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का सल्टौआ में हुआ भव्य स्वागत 

 

बस्ती /शोषित वंचित समाज की महारैली का आयोजन आज सल्टौआ विकास खण्ड क्षेत्र के आदर्श इंटर कालेज में आयोजित हुआ जिसमे कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण व पंचायती राज के कैबिनेट मंत्री सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसभा को सम्बोधित करने पहुँचे जहाँ भारी संख्या में लोग ओपी राजभर के उद्बोधन को सुनने के लिए पहुँचे।

कार्यक्रम के सम्बोधित करते कैबिनेट मंत्री ओ.पी.राजभर ने कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक एनकाउंटर मुलायम सिंह और मायावती के शासन काल में हुआ है जिसमें सबसे अधिक एनकाउंटर मुलायम सिंह के कार्यकाल में हुआ है।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पंचायती राज विभाग 70 हजार नियुक्तियां करने जा रहा है।

मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि पंचायती राज विभाग जीरो पावर डे योजना शुरू करने जा रही है जिसमें प्रत्येक गांव के जीरो से 25 गरीब परिवारों का चयन करके उनको सभी योजनाओं का लाभ देकर गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का कार्य किया जायेगा।उन्होंने यह भी घोषणा किया कि इस महीने पंचायती राज के कर्मचारियों में वेतन भत्ते को नए नियमों के तहत लागू किया गया है।उन्होंने कहा कि सपा मुखिया का आरोप निराधार है आज हत्या, लूट,बलात्कार,जाली नोटो के मामले में केवल सपा के लोग शामिल है।

मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष पर हमलावर दिखे उन्होंने कहा सरकार गरीबों के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है।उसी योजनाओं की जानकारी और आम जन तक पहुंचने के उद्देश्य से प्रत्येक जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है क्योंकि विपछ यह दुष प्रचार कर रही है कि सरकार कुछ कर नहीं रही है।मंत्री श्री राजभर ने कहा कि आज पढ़ लिखकर हमारी बेटियां पुलिस की भर्ती निकलने जा रही है,आप अपने बच्चों को पढ़ाओ उस योग्य बनाओगे ओपी राजभर आप के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

कार्यक्रम स्थल पर कुछ पंचायत सहायक को नियमित करने की मांग का पोस्टर लेकर पहुँच गए और पोस्टर में माध्यम से विभागीय मंत्री से पंचायत सहायक का मानदेय 20 हजार करने की माँग करते नजर आये,तख्तियों पर लोग पंचायत सहायक को नरेगा मजदूर की मजदूरी से कम मानदेय का हवाला देते हुए पोस्टर से प्रदर्शन करते नजर आए मंत्री जी अपना उद्बोधन देने लगे रहे और पंचायत सहायक अपने पोस्टर के साथ कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शन निरन्तर करते रहे।कार्यक्रम के बाद सभी पंचायत सहायकों की एक मांग पत्र की कॉपी मंत्री ने ली और जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh